Product Description
गुरु महाराज ने दृढ़ता के साथ यह ज्ञान बतलाया कि सब संतों का एक ही मत है । मैंने सोचा कि यदि बहुत - से संतों की वाणियों का संग्रह किया जाए , तो उस संग्रह के पाठ से गुरु महाराज की उपर्युक्त बात की यथार्थता लोगों को उत्तमता से विदित हो जाएगी । इसी हेतु मैंने यत्र - तत्र से उनका संग्रह किया ।
Santvani satik ke bare mein Vishesh Jankari ke liye click here
Santvani satik ke bare mein Vishesh Jankari ke liye click here
संतों की वाणी संतों की अनुभूतियों और अनुभवों का अगम और अपार सिन्धु है । संतों का अनुभव योग - समाधि का अनुभव है , जो योग - अभ्यास की अन्तिम प्रत्यक्षता है , न कि केवल सोच - विचार का साहित्यिक अनुभव । ऐसे समुद्र में उसके ऊपरी तल में भी गोता लगाना अति दुर्लभ है , फिर उसके अन्तर की तह के अंत तक पहुँचकर उसका पूर्ण ज्ञाता बनना विकट से भी विकट , दुर्लभ से भी दुर्लभ और अद्वितीय महान कार्य है । मैं तो अपने को उसके ऊपरी तल में भी गोता लगाने के योग्य नहीं बना सकता हूँ , केवल उस तल को शायद कभी - कभी छू भर पाता हूँ ।
संतों ने ज्ञान और योग - युक्त ईश्वर - भक्ति को अपनाया । ईश्वर के प्रति अपना प्रगाढ़ प्रेम अपनी वाणियों में दर्शाया है । उनकी यह प्रेमधारा ज्ञान से सुसंस्कृत तथा सुरत - शब्द के सरलतम योग - अभ्यास से बलवती होकर , प्रखर और प्रबल रूप से बढ़ती हुई अनुभूतियों और अनुभव से एकीभूत हो गई थी , जहाँ उन्हें ईश्वर का साक्षात्कार हुआ और परम मोक्ष प्राप्त हुआ था । उनकी वाणी उन्हीं गम्भीरतम अनुभूतियों और सर्वोच्च अनुभव को अभिव्यक्त करने की क्षमता से सम्पन्न और अधिकाधिक समर्थ है । ' संतवाणी सटीक ' में पाठकगण उसी विषय को पाठ कर जानेंगे ।
1 Reviews
Casino games casino games online, free slots, and
जवाब देंहटाएंMobile air jordan 18 retro red suede to me Apps · Casino Bonuses · Free Spins air jordan 18 retro varsity red from me · air jordan 18 retro yellow suede my site Online show to get air jordan 18 retro racer blue Gaming 텍사스 홀덤 족보 · Casino Wagering